भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 टीम से इशान किशन (Ishan Kishan) को ड्रॉप करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन को ड्रॉप करके पृथ्वी शॉ को मौका दिया जाए। इशान किशन का हालिया परफॉर्मेंस टी20 में अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से इरफान पठान ने उन्हें ड्रॉप करने की बात कही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं इशान किशन ने तीनों ही मुकाबलों में शुभमन गिल के साथ ओपन किया था लेकिन वो इस दौरान पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ना तो वो बड़ी पारी खेल पाए और ना ही उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा रहा। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी काफी जबरदस्त साबित होगी - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान से पूछा गया कि क्या पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए था। यहां तक कि तीसरे मैच में भी कई सारे लोग पृथ्वी शॉ को खिलाने की बात कह रहे थे। मेरा ये मानना है कि अगर आप पृथ्वी शॉ को खिलाते हैं तो फिर उन्हें लगातार मौका दीजिए। उन्हें एक पूरी सीरीज में खिलाइए। आप सिर्फ उन्हें एक मैच नहीं दे सकते हैं, खासकर जब सीरीज का निर्णायक मैच हो। एक चीज दिमाग में रखनी होगी कि इशान किशन सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं बल्कि विकेटकीपर के तौर पर भी खेल रहे थे। हालांकि जब भी पृथ्वी शॉ खेलेंगे तो शुभमन गिल के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार होगी, क्योंकि शुभमन गिल एक स्टेबल ओपनर हैं।