दिग्गज तेज गेंदबाज इरफान पठान कैरेबियन प्रीमियर लीग के ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। गुरूवार को सीपीएल के इस सीजन के ड्रॉफ्ट का ऐलान हुआ और इरफान पठान इस ड्रॉफ्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। अगर इरफान पठान को ड्रॉफ्ट में से कोई टीम खरीद लेती है तो किसी बड़े विदेशी टी20 लीग में खेलने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
भारतीय खिलाड़ी सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में ही हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा वो दुनिया के किसी भी टी20 लीग में हिस्सा नहीं लेते हैं। आईपीएल की तर्ज पर बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, रैम स्लैम टी20, और कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंटों का भी आयोजन होता है, लेकिन बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा किसी अन्य लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती है। हालांकि बीसीसीआई का अभी इरफान पठान को लेकर कोई बयान नहीं आया है कि उन्होंने इसके लिए पठान को एनओसी दे दी है या नहीं।
आपको बता दें कि इरफान पठान पिछले 2 साल से आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। वे आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हैं। आखिरी बार उन्होंने साल 2017 में गुजरात लॉयन्स की तरफ से खेला था। घरेलू क्रिकेट की अगर बात करें तो पिछले सीजन बड़ौदा का साथ छोड़कर वो जम्मू-कश्मीर की टीम में चले गए थे, जहां पर वो खिलाड़ी और मेंटर दोनों की भूमिका निभा रहे थे।
कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का आगाज पहले 21 अगस्त को होना था लेकिन अब इसकी शुरूआत 4 सितंबर को होगी। इस लीग में आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। अगर इरफान पठान को कोई टीम खरीदती है तो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके अलावा उनके प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं