Big Cricket League Final Match Report: बिग क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में इरफान पठान की टीम मुंबई मरीन्स की टक्कर साउदर्न स्पार्टन्स से हुई। इस मैच में मुंबई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुरेश रैना की अगुवाई वाली टीम साउदर्न स्पार्टन्स को 7 विकेट से शिकस्त दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले खेलते हुए साउदर्न स्पार्टन्स ने 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। जवाबी पारी में मुंबई की टीम ने इस टारगेट को 5 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सुरेश रैना ने की उम्दा बल्लेबाजी
इस मुकाबले में सुरेश रैना की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए साउदर्न स्पार्टन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहला झटका 12 के कुल योग पर लगा। इसके बाद फिल मस्टर्ड और सुरेश रैना ने जिम्मेदारी को संभाला और इरफान पठान की टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई। रैना 26 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मस्टर्ड ने 39 गेंदों में 78 रन की अहम पारी खेली। उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले।
अभिमन्यु मिथुन (25) और फैज फजल (30) ने भी कुछ अच्छे हिट्स लगाए। इस तरह पूरे ओवर खेलने के बाद साउदर्न स्पार्टन्स ने 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। मुंबई की ओर से शिवम कुमार और मनप्रीत गोनी ने 2-2 विकेट झटके।
इरफान पठान ने बल्ले से मचाया धमाल
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों की ओर से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद, टीम थोड़ी मुश्किल में जरूर नजर आई थी। लेकिन जेसल करिया और मनन शर्मा ने क्रीज पर जमते ही सुरेश रैना की टीम के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। करिया ने 39 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। वहीं, मनन 42 गेंदों पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। इरफान ने अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाए और वह 18 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटे। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।