एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में भारत के 100 मेडल पूरे हो गए हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी टीम इंडिया के 100 मेडल पूरे होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में भारतीय लोग शतक काफी पसंद करते हैं लेकिन एशियन गेम्स का ये शतक काफी खास है।
भारतीय दल ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। टीम ने 100 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। अभी तक भारतीय दल कुल मिलाकर 25 गोल्ड मेडल जीत चुका है। इसके अलावा और भी कई मेडल आने बाकी हैं। एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने इंचियोन में 70 मेडल जीता था लेकिन इस बार उस आंकड़े को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय एथलीट्स के इस प्रदर्शन से पूरा देश काफी गौरवान्वित है।
हमारे एथलीट्स ने एशियन गेम्स में शतक लगा दिया - इरफान पठान
इरफान पठान ने एक ट्वीट कर मेडल जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा,
हम भारतीय क्रिकेट के मैदान में हमेशा शतक को काफी पसंद करते हैं। इस बार ये शतक एशियन गेम्स में हमारे एथलीट्स ने लगाया है। सभी एथलीट्स को बहुत-बहुत मुबारकबाद, जिन्होंने हमारे लिए मेडल जीता।
आपको बता दें कि एशियन गेम्स में भारत ने अपना 100वां मेडल कबड्डी में जीता। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे को हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स में 100 मेडल पूरे हो गए।
अगर बात करें तो भारत की क्रिकेट टीम भी गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब है। फाइनल मैच में उनका सामना अफगानिस्तान से है। अगर वो ये मुकाबला जीत लेते हैं तो फिर गोल्ड मेडल उनके नाम हो जाएगा। इससे पहले वुमेंस टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।