बांग्लादेश बनाम भारत (BAN v IND) एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें बांग्लादेश ने भारतीय टीम को एक विकेट से मात दे दी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भारत की इस हार पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और उन्होंने इससे जुड़ा एक ट्वीट किया है।दरअसल, इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से अपना जादू दिखाने में नाकामयाब रहे। सिर्फ केएल राहुल ही पारी को संभालने की कोशिश कर पाए और उन्होंने 70 गेंदों में 73 रन बनाए। भारतीय टीम 186 रनों में ही ऑल आउट हो गई।जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही लेकिन लिटन दास ने 41 रन और शाकिब अल हसन ने 29 रन बनाए जिससे ऐसा लगा कि बांग्लादेश मैच में पकड़ बना रही है। इसके बाद बांग्लादेश ने अपने विकेट जल्दी गवांने शुरु कर दिए और 136 के स्कोर पर उनका नौवां विकेट गिरा। इस वक्त पर ऐसा लगा कि भारत इस मैच को अपने नाम कर लेगी। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज एक विकेट भी नहीं ले सके और मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों की पारी खेलकर यह मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया।इस मैच के बाद क्रिकेट फैंस काफी हैरान और निराश नजर आए। जीत की दहलीज में आकर बांग्लादेश से हारना फैंस को नागवार गुजरा और वो इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपना रोष दिखाते हुए नजर आए। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेट इरफान पठान ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा-हम यह कैसे हार गए।Irfan Pathan@IrfanPathanHow did we lose that?? #INDvsBangladesh16049597How did we lose that?? #INDvsBangladeshइरफान के साथ-साथ अन्य क्रिकेट दिग्गजों ने भी भारत के इस प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है और भारतीय टीम पर सवाल उठाए हैं। भारत और बांग्लादेश सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में होना है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए भारत को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।