रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर आई प्रतिक्रिया, दिग्गज ने खास वजह से बताया दोनों को अहम 

रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी समय से T20I मुकाबला नहीं खेले हैं
रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी समय से T20I मुकाबला नहीं खेले हैं

वनडे वर्ल्ड कप के समापन के बाद, अब सबका ध्यान अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) पर है। भारतीय फैंस के मन में यही सवाल है कि क्या टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इसका हिस्सा होंगे या नहीं, क्योंकि इन दोनों पिछले संस्करण के बाद से भारत के लिए एक भी T20I मुकाबला नहीं खेला है। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान की प्रतिक्रिया आई, जिन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा है कि रोहित और विराट आगामी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनें।

हाल ही में खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा शायद T20I क्रिकेट में ना खेलें और केवल टेस्ट क्रिकेट पर ही अपना फोकस रखें, जबकि विराट कोहली को लेकर कहा जा रहा है कि उनके स्थान पर मैनेजमेंट नंबर 3 पर इशान किशन को आक्रामक बल्लेबाज के रूप में आजमाने का सोच रही है।

इन दोनों को लेकर दुनिया भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की अलग-अलग राय है। कुछ ने इनको खिलाने का समर्थन किया, जबकि कुछ ने युवाओं पर भरोसा दिखाने की बात कही। हालाँकि, पठान ने वेस्टइंडीज की पिचों को ध्यान में रखते हुए, इनके अनुभव को कारगर बताया।

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान इरफ़ान पठान ने कहा,

"मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें देखना चाहूंगा। इसका कारण यह है कि हम वर्ल्ड कप कहां खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में है और पिचें बदल गई हैं। निश्चित तौर पर यह आईसीसी टूर्नामेंट है, पिचें बेहतर होंगी। जहां तक बल्लेबाजी की परिस्थितियों का सवाल है तो हम यही उम्मीद करते हैं। हालांकि, अगर आप सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) और वहां के स्थानीय क्रिकेट को भी देखें, तो बल्लेबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। यह वह जगह है जहां अनुभव आता है।"

आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज हैं। विराट के नाम 4008 और रोहित के नाम 3853 रन दर्ज हैं। अब देखना होगा कि इन दोनों को लेकर भारतीय चयन समिति का क्या रूख होता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications