इरफान पठान (Irfan Pathan) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई मैच टीम इंडिया को जिताए। हालांकि इरफान पठान का करियर उतना लम्बा नहीं रहा जितना होना चाहिए। इसको लेकर एक फैन ने हाल ही में एम एस धोनी पर सवाल उठाए और कहा कि धोनी ने इरफान का करियर बर्बाद कर दिया। इस पर उस फैन को इरफान पठान ने बेहद ही खूबसूरत जवाब दिया।
इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2012 में खेला था। उस वक्त एम एस धोनी ही टीम इंडिया के कप्तान थे। इरफान पठान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ की थी। वो अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक भी ली हुई है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान 2007 वर्ल्ड टी20 जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे और फाइनल में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। इसके अलावा वो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। अपने करियर में इरफान पठान ने कुल मिलाकर 2821 रन बनाये और 301 विकेट चटकाए।
फैन ने इरफान पठान के छोटे करियर के लिए एम एस धोनी को ठहराया जिम्मेदार
हाल ही में एक फैन ने इरफान पठान को लेकर ट्वीट किया और कहा 'जब भी मैं इरफान पठान को इन लीग्स में देखता हूं तो उतना ही एम एस धोनी और टीम मैनेजमेंट को कोसता हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इरफान पठान ने अपना आखिरी मैच सिर्फ 29 साल की उम्र में खेला था। वो नंबर 7 के लिए एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें हर एक टीम खिलाना चाहेगी लेकिन टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा और यहां तक कि स्टुअर्ट बिन्नी को खिलाया।'
इस ट्वीट के जवाब में इरफान पठान ने उस फैन को बेहद जबरदस्त बात कही। उन्होंने कहा 'किसी के ऊपर आरोप लगाने की जरूरत नहीं है। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।'