रोहित शर्मा ने अपनी ओपनिंग से भारतीय बल्लेबाजी की तस्वीर ही बदल दी है, सलामी बल्लेबाज को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने जबसे ओपन करना शुरू किया है उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी पर अपना पूरा कंट्रोल रखा है।

रोहित शर्मा ने जब अपना डेब्यू किया था तब वो मिडिल ऑर्डर में एक फिनिशर के तौर पर खेलते थे। हालांकि पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने उनसे ओपन कराना शुरू किया और इसके बाद रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करते गए। उन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया और ये एक बड़ा रिकॉर्ड है। आज तक कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है।

इरफान पठान ने रोहित शर्मा के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

जबसे रोहित शर्मा ने ओपन करना शुरू किया है उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी का पूरा कमांड अपने हाथ में ले लिया है। उनका औसत काफी अच्छा है। इसके अलावा पिछले एक-डेढ़ साल में उन्होंने अपना एप्रोच काफी चेंज किया है। अपनी स्ट्राइक रेट से वो काफी बदलाव लेकर आए हैं। इसलिए वो लगातार योगदान दे रहे हैं। उन्होंने तीन सालों के बाद शतक लगाया और वो 10 हजार रन भी बनाएंगे।

विदेशों में भी रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है - इरफान पठान

इरफान पठान ने रोहित शर्मा की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से की और कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं। इरफान पठान ने कहा,

रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतकों की बराबरी कर ली है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी रोहित का औसत 53 के आस-पास है। उन्होंने वहां पर पांच शतक भी लगाए हैं। वहीं इंग्लैंड में भी उनका औसत 64 का है। इसलिए उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं और भारत में भी वो लगातार रन बनाते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh