इरफान पठान ने भारत के फेमस कॉमेडियन को बुलाया दावत पर, मेहमान नवाजी का वीडियो किया शेयर 

Neeraj
जाकिर खान भारत के जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन हैं
जाकिर खान भारत के जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में अपनी कमेंट्री के जरिये फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इसके अलावा वो अहम मुद्दों को लेकर फैंस से अपनी राय भी साझा करते नजर आते हैं। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई में अफगानिस्तान टीम के लिए अपने घर पर दावत रखी थी, जिसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने शिकरत की थी। इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में भी रहे थे। इस बीच बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने एक और वीडियो साझा किया जिसमें इस बार वो लोकप्रिय कॉमेडियन जाकिर खान की मेहमान नवाजी करते नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में जाकिर 38 वर्षीय क्रिकेटर के घर पर उनके कुछ दोस्तों संग खाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस दौरान वहां का माहौल काफी मस्ती भरा नजर आया। वहीं, खाने के बाद जाकिर ने इरफ़ान के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

जाकिर खान भाई ने पत्नी से कुछ नया सीखा। भाई, आपका घर पर होना अच्छा था। यह मजेदार था।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में इरफान ने भारतीय टीम के साथ अफगानिस्तान टीम को भी काफी सपोर्ट किया है। टूर्नामेंट में हश्मतुल्लाह शाहिदी की टीम की आखिरी तीन जीत का जश्न बाएं हाथ के खिलाड़ी ने डांस करते हुए मनाया था, जिसके वीडियो भी उन्होंने साझा किये थे। हालाँकि, अफगान टीम का सफर अब खत्म हो चुका है।

दूसरी ओर भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टीम इंडिया को अभी अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment