इरफान पठान ने नागपुर टेस्ट मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। अक्षर पटेल ने जिस तरह से बैटिंग करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 400 तक पहुंचाया उससे इरफान पठान काफी प्रभावित हैं। उनका मानना है कि बल्लेबाजी में अक्षर पटेल का रेंज रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा है।
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 177 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय 240 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब 300 रनों के आंकड़े को नहीं हासिल कर पाएगी लेकिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर भारत को 300 के पार पहुंचा दिया। रविंद्र जडेजा ने इस दौरान 70 रनों की पारी खेली और 9 चौके लगाए। वहीं अक्षर पटेल की अगर बात करें तो उन्होंने 84 रनों की पारी खेली।
अक्षर पटेल ने काफी बेहतरीन तकनीक के साथ खेला - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान से अक्षर पटेल की पारी को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई। इस पर उन्होंने कहा,
जिस तरह से अक्षर पटेल खेल रहे थे वो पूरी तरह से फ्रेश लग रहे थे। खासकर वो अपनी बल्लेबाजी को इंज्वॉय कर रहे थे। मैं एक बार फिर यही कहूंगा कि उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार आया है। उनका रेंज काफी अच्छा है। मेरे हिसाब से अक्षर पटेल का रेंज रविंद्र जडेजा से भी बेहतर है। वो मैदान में सीधा शॉट लगाते हैं, कवर में खेलते हैं, बड़े शॉट खेलते हैं और स्वीप भी कर सकते हैं। अच्छी बात ये रही कि जब तेज गेंदबाजों को उन्होंने खेला तो काफी विश्वास के साथ खेला और उनकी तकनीक काफी शानदार थी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।