भारत और श्रीलंका(IND VS SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत की सरजमीं पर खेली जा रही इस वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार को गुवाहाटी में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम श्रीलंका को 67 रनों से मात दी और इसके साथ ही इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस वनडे मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने वापसी की। बांग्लादेश के दौरे पर लगी चोट के बाद वापसी करते हुए हिटमैन रोहित शर्मा ने यहां बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों को साबित करते हुए 67 गेंदों में तेजतर्रार 83 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके और तीन छक्के शामिल थे।
रोहित इस दौरान पूरी तरह से लय में दिखे। उन्होंने यहां खराब गेंदों पर शानदान शॉट्स खेले तो वहीं अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया। रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी देखकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
रोहित शर्मा की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से इरफान पठान हुए खुश
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए इरफान पठान रोहित शर्मा की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा,
हम यही देखना चाहते थे जब रोहित शर्मा कमबैक कर रहे थे कि उनकी फिटनेस बेहतर होनी चाहिए, जिसे हमने विकेट के बीच दौड़ते हुए देखा। लेकिन सबसे अच्छी बात यह थी कि रोहित शर्मा का धैर्यपूर्ण रवैया उनकी बल्लेबाजी में देखा गया, जहां उन्होंने अपना समय लिया।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इस दिग्गज ने आगे कहा,
रोहित शर्मा ने शुरू से ही शानदार बल्लेबाजी की जब उन्होंने अपना पहला डाउन द ग्राउंड चौका लगाया। इसके बाद वो गेंदों के अपने स्टंप्स पर आने का इंतजार कर रहे थे। वह अपनी ताकत से खेले। हमने पुल शॉट देखे। हमने उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए और स्ट्रेट में डाउन द ग्राउंड शॉट खेलते हुए भी देखा। उन्होंने मैदान के चारों ओर रन बनाए।