टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfran Pathan) ने हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई (Shubhash Ghai) और सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) से मुलाकात की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।बता दें कि इरफान इन दिनों एशिया कप (Asia Cup 2023) में बतौर हिंदी कमेंटेटर कमेंट्री पैनल टीम का हिस्सा हैं और वह अपनी कमेंट्री से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इसके अलावा पठान टूर्नामेंट के दौरान अपने ट्वीट्स को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं जिसके जरिये वह पाकिस्तानी फैंस की चुटकी लेते रहते हैं। इस बीच 15 सितम्बर, शुक्रवार को बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में वह सुभाष घई, अदनान सामी और उनकी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान पठान ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है।बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,बेस्ट क्रू के साथ एक भव्य रात। सुभाष घई सर और अदनान सामी भाई निश्चित रूप से जानते हैं कि कहानी कैसे बुननी है। 38 वर्षीय पठान एशिया कप में भारतीय टीम का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। इसके चक्कर में कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया है। वहीं टूर्नामेंट की बात करें तो रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा जो कि 17 सितम्बर को कोलंबों में खेला जायेगा।8वीं बार भारत और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा एशिया कप का फाइनलगौरतलब है कि भारतीय टीम और श्रीलंका एशिया कप के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में 8वीं बार इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से खिताबी जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सात फाइनल मैचों में चार बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, जबकि तीन बार श्रीलंकाई टीम टाइटल जीतने में सफल रही है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि आगामी फाइनल मैच में भी रोमांच की कोई कमी नहीं होगी।