भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इरफान पठान के करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी, लेकिन चोट ने उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा बहुत से मौकों पर किस्मत भी उनकी साथ नहीं रही थी।
इरफान पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ की थी। वो अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतर्राष्टीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक भी ली हुई है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान 2007 वर्ल्ड टी20 जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे और फाइनल में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। इसके अलावा वो 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेले थे।
अपने अंतर्राष्टीय करियर में इरफान पठान ने कुल मिलाकर 2821 रन और 301 विकेट चटकाए। इरफान पठान ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे इरफान पठान द्वारा तीनों फॉर्मेट में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:
1- आखिरी टेस्ट (3-5 अप्रैल 2008) बनाम दक्षिण अफ्रीका - 21* एवं 43*
इरफान पठान एक समय भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वो सिर्फ 29 टेस्ट ही खेल पाए और आखिरी बार 2008 में क्रिकेट के सबसे प्रारूप में खेलते हुए नजर आए। अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को एक पारी और 90 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
हालांकि इरफान पठान ने गेंद के साथ जरूर कोई विकेट नहीं लिया था, लेकिन बल्ले के साथ वो दोनों पारियों में नाबाद रहे थे। पहली पारी में उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 21* रन बनाए, तो दूसरी पारी में वो 47* रन बनाकर नाबाद रहे थे। गेंदबाजी करते हुए इरफान पठान ने 21.2 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 85 रन दिए थे। 29 टेस्ट मुकाबलों में इरफान पठान ने 31.57 की औसत से 1105 रन और 32.26 की औसत से 100 विकेट चटकाए। पठान ने 7 बार एक पारी में 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट भी लिए।
2) आखिरी वनडे (4 अगस्त 2012) बनाम श्रीलंका- 29* रन एवं 5 विकेट
इरफान पठान ने वनडे में 120 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 23.39 की औसत से 1544 रन बनाए और 29.73 की औसत से 173 विकेट भी लिए। इरफान पठान ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2012 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह सीरीज का आखिरी मुकाबला भी था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 20 रनों से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 294-7 का स्कोर बनाया, जिसमें इरफान पठान द्वारा अंत में आकर खेली 29* रनों की पारी शामिल थी। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इरफान पठान ने 10 ओवरों में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत को मैच में शानदार जीत दिलाई। इरफान पठान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था, लेकिन इसके बाद वो कभी भी वो भारत के लिए वनडे नहीं खेल पाए।
3-) आखिरी टी20 (2 अक्टूबर 2012) बनाम दक्षिण अफ्रीका- एक विकेट
इरफान पठान ने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी औऱ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। इसके अलावा अपने टी20 करियर में इरफान पठान ने 24 मैच खेले जिसमें 119.44 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए और 8.03 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
कोलंबो में 2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का यह आखिरी मुकाबला था। भारत ने इस मैच को एक रन से जीता था। इरफान पठान को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और गेंद के साथ उन्होंने 3 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया था। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला भी था।