इरफान पठान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर 

इरफान पठान
इरफान पठान

2) आखिरी वनडे (4 अगस्त 2012) बनाम श्रीलंका- 29* रन एवं 5 विकेट

इरफान पठान अपने आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच थे
इरफान पठान अपने आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच थे

इरफान पठान ने वनडे में 120 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 23.39 की औसत से 1544 रन बनाए और 29.73 की औसत से 173 विकेट भी लिए। इरफान पठान ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2012 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह सीरीज का आखिरी मुकाबला भी था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 20 रनों से हराया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 294-7 का स्कोर बनाया, जिसमें इरफान पठान द्वारा अंत में आकर खेली 29* रनों की पारी शामिल थी। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इरफान पठान ने 10 ओवरों में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारत को मैच में शानदार जीत दिलाई। इरफान पठान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था, लेकिन इसके बाद वो कभी भी वो भारत के लिए वनडे नहीं खेल पाए।

Quick Links