पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने WTC फाइनल के लिए टीम चुनी, रविन्द्र जडेजा को किया बाहर

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। हर क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर उत्सुक और उत्साहित है। क्रिकेट जगत से भी बयान और संभावित एकादश चयन करने सिलसिला चल रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी मैच के लिए भारत की संभावित एकादश का चयन किया है। पठान ने इसमें रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल नहीं किया।

इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बताते हुए कहा कि मैं मोहम्मद सिराज के साथ जाना चाहता था लेकिन अनुभव के आधार पर इशांत शर्मा को लिया है। जडेजा को बाहर करना मुश्किल है लेकिन विहारी के रूप में एक पूर्ण बल्लेबाज लेना था।

इरफ़ान पठान की भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इरफ़ान पठान ने अपनी टीम में रविन्द्र जडेजा की जगह विहारी को वरीयता दी है। हाल ही में खेले गए इंट्रास्क्वाड अभ्यास मैच में जडेजा का बल्ला चला था और उन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाया था। जडेजा पिछले तीन सालों से हर प्रारूप में रन बना रहे हैं। इसके अलावा वह बिना टर्न वाली पिचों पर भी विकेट चटका सकते हैं। फील्डिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है। पठान ने विहारी को बल्लेबाज के रूप में खिलाते हुए जडेजा को बाहर करने की बात कही है। हालांकि यह उनकी टीम है, अंतिम एकादश मैच से पहले टॉस के समय पता चलेगी।

भारत के पास जडेजा और अश्विन बतौर स्पिनर हैं, उनके अलावा हनुमा विहारी भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। विहारी को बतौर बल्लेबाज पठान ने शायद इसलिए रखा होगा क्योंकि वह काउंटी में खेल रहे थे और वहीँ से टीम में शामिल हो गए। वहां की परिस्थितियों से तालमेल के चलते विहारी को एकादश में चुना गया।

Quick Links