IPL Most Dangerous Batters : आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। अभी तक कई सारे धमाकेदार मुकाबले हुए हैं। अभी तक के आईपीएल इतिहास में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है। अगर पहले सीजन से लेकर अभी तक देखें तो कई सारे खतरनाक बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने चौके-छक्कों की बरसात की है। वहीं जब पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने आंद्रे रसेल और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाजों को नहीं बल्कि इन्हें दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है।
इरफान पठान ने आईपीएल इतिहास के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाजों के रूप में एबी डीविलियर्स और एम एस धोनी का नाम लिया है। इरफान पठान के मुताबिक इन दो खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी।
इरफान पठान ने एबी डीविलियर्स और एम एस धोनी को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज
इरफान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान इस चीज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एबी डीविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुझे हमेशा काफी दिक्कतें आती थीं। वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफ गेंदबाजी करना किसी चुनौती से कम नहीं होता था। इसकी वजह यह है कि वो हर तरह के शॉट मारते थे और अच्छी गेंद को भी बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते थे। उनके खिलाफ लेंथ पर बने रहना काफी मुश्किल हो जाता था।
इसके अलावा इरफान पठान ने एम एस धोनी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने धोनी को लेकर कहा,
एम एस धोनी जैसा फिनिशर मैंने नहीं देखा है। उनके खिलाफ गेंदबाजी करने में भी मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उनके खिलाफ बचा नहीं जा सकता था, क्योंकि वो बड़े-बड़े शॉट लगाते थे। मेरे हिसाब से ये दोनों बल्लेबाज गेंदबाजी करने के लिए काफी ज्यादा मुश्किल थे।
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स को उनकी 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। वो इस तरह के शॉट्स लगाते थे कि फील्डर को खड़ा करना मुश्किल हो जाता था। उन्होंने कई धुआंधार पारियां अपने करियर में आरसीबी के लिए खेली थीं। इसके अलावा एम एस धोनी ने भी काफी रन अपने करियर में बनाए।