टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इरफान पठान के मुताबिक वो पांच मेन गेंदबाजों के साथ जाना चाहेंगे और हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि टर्निंग ट्रैक पर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने सबसे पहले एशिया कप जीता और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा।
इरफान पठान ने ओपनर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन किया है। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे। गावस्कर ने केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए रखा है। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का चयन किया है। दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने कुलदीप यादव का चयन किया है।
प्लेइंग इलेवन में पांच बेहतरीन गेंदबाज होने चाहिए - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक वो अपने प्लेइंग इलेवन में पांच गेंदबाज चुनेंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं अपने प्लेइंग इलेवन में पांच गेंदबाजों का चयन करुंगा और हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज होंगे। आपको विकेट-टेकिंग गेंदबाजों का चयन करना चाहिए। भारत में ओस का काफी ज्यादा महत्व रहेगा और इसी वजह से आपको एक बेहतरीन गेंदबाजी अटैक चाहिए। इसलिए या तो आप तीन तेज गेंदबाज का चयन कीजिए और अगर पिच स्पिनर्स की मददगार है तो फिर अश्विन का चयन कीजिए।