इरफान पठान ने अपने छोटे बेटे की तस्वीरें पोस्ट की, लिखा दिलचस्प कैप्शन 

Ankit
इरफान ने अपने बेटे सुलेमान की फोटो शेयर की
इरफान ने अपने बेटे सुलेमान की फोटो शेयर की

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री के साथ-साथ कुछ टी20 में भी खेलते नजर आते हैं। इसके साथ-साथ वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं और खुद सी जुड़ी हुई व्यक्तिगत जानकारी भी साझा करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने छोटे बेटे सुलेमान खान (Sulieman Khan) की प्यारी सी तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथी ही उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।

उन्होंने लिखा, 'मैं अपने छोटे बेटे का परिचय दुनिया से करा रहा हूँ।'

Introducing mini me to the world. SULEIMAN KHAN 😇 #FATHERSON https://t.co/5KgqYJeQPe

दिलचस्प बात यह है कि इरफान ने अपने बेटे की तस्वीरों के साथ अपनी बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है। जब इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था, उनकी तस्वीर संभवतः तब की लग रही है।

इरफान के इस पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा ने हर्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने इरफान और उनके बेटे सुलेमान के बालों की तुलना की है। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि दोनों के बाल काफी कर्ली हैं।

गौरतलब हो कि इरफान हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे। इन दोनों लीगों में उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से अपनी टीमों को मैच जिताए थे। रोड सेफ्टी सीरीज के दौरान तो इरफान के बड़े बेटे इमरान उनके साथ मौजूद थे। वह इमरान के साथ पहले भी वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं लेकिन अब उन्होंने अपने छोटे बेटे की तस्वीर पोस्ट की है।

गौरतलब हो कि इरफान ने फरवरी 2016 में सफा बेग से शादी की थी और अब उनके दो बेटे हैं। पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वह अब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इंस्टाग्राम पर करीब 30 लाख जबकि ट्विटर पर 60 लाख लोग उनको फॉलो करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment