सौरव गांगुली को लेकर इरफ़ान पठान ने एक बड़ी बात कही है। इरफ़ान पठान ने कहा कि सौरव गांगुली एक सच्चे लीडर थे। इरफ़ान पठान का मानना है कि सौरव गांगुली वह कप्तान हैं जिन्होंने टीम को बदल दिया। उन्होंने सौरव गांगुली को खिलाड़ियों का लीडर मानते हुए तारीफों के पुल बांधे।
इरफ़ान पठान ने कहा कि सौरव गांगुली एक ऐसे कप्तान थे जिन्होंने खिलाड़ियों को यह भरोसा दिलाया कि वे विपक्षी टीम के सामने मुकाबला कर जीत हासिल कर सकते हैं। सौरव गांगुली ने विदेश में जीत हासिल करने के लिए फोकस किया और टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में जीत भी दिलाई।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में 3 अलग टीमों से फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
सौरव गांगुली ने युवा खिलाड़ियों का समर्थन किया
इरफ़ान पठान ने कहा कि सौरव गांगुली इसलिए भी एक महान लीडर थे क्योंकि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट कर उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने युवराज सिंह, हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों का सपोर्ट किया और आगे चलकर सभी बड़े खिलाड़ी हुए। इन खिलाड़ियों ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में जीत दिलाई।
इरफ़ान पठान इस बात का भी जिक्र किया कि सौरव गांगुली ने युवराज सिंह का किस तरह सपोर्ट किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में अर्धशतक जड़ने के बाद युवराज सिंह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। गांगुली ने उनका सपोर्ट किया और आगे चलकर युवी और मैच विनर बनकर उभरे। इंग्लैंड में 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत को मिली जीत इसका उदाहरण है। इसके अलावा 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था।
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को युवा खिलाड़ियों के साथ शानदार बनाया था। उन्होंने टीम को मजबूती देकर जीतना सिखाया था। यही कारण है कि सौरव गांगुली को भारत के सफल कप्तानों में से एक माना जाता है।