टीम इंडिया के जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup) को लेकर बड़ा बयान दिया। इरफान पठान ने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी इस मैच को लेकर ज्यादा दबाव नहीं लेंगे और रात में अच्छी नींद लेंगे।
इरफान पठान ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी करते हुए इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ टीम को जबरदस्त जीत दिलाई। पहले खेलते हुए गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 228 रन बनाए और जवाब में भीलवाड़ा ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गौतम गंभीर ने इंडिया कैपिटल्स के लिए 35 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। जवाब में इरफान पठान ने भी बेहतरीन धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर 1 चौका और 9 छक्के की मदद से 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।
इरफान पठान ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाने वाला है। इरफान पठान ने ट्वीट करके इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे दिमाग ने काम करना बंद नहीं किया है। मैं फाइनल के अलावा किसी और चीज के बारे में सोच ही नहीं सकता हूं। उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी रिलैक्स्ड होंगे और उन्हें रात को अच्छी नींद आई होगी।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे 20 सालों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का ये फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।