एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है लेकिन पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) इससे खुश नहीं हैं। इरफान पठान ने एशिया कप के लिए चुनी गई टीम को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की है और साथ में ये भी कहा है कि युजवेंद्र चहल का चयन इस टीम में होना चाहिए था।
एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। संजू सैमसन को बतौर रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल करना चाहिए था - इरफान पठान
इरफान पठान ने बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के फिटनेस पर सवाल उठाया है। इसके अलावा उनका ये भी मानना है कि युजवेंद्र चहल का चयन इस टीम में होना चाहिए था। उन्होंने कहा,
सेलेक्टर्स के लिए चिंता की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लंबी इंजरी के बाद आ रहे हैं। इसी वजह से आप देख रहे हैं कि भारत की टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेल रही है जो बल्लेबाजी भी कर सके। मैं होता तो युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल करता।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब चहल को बड़े टूर्नामेंट में ड्रॉप किया गया है। इससे पहले उन्हें साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी। वहीं, चहल के जोड़ीदार कुलदीप यादव जरूर स्क्वाड में जगह पाने में सफल रहे हैं।