भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में ऐलान किया था कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्होंने 20 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया है। ये 20 खिलाड़ी इस साल होने वाले 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप तक के वनडे मैचों में रोटेट होते रहेंगे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इन 20 खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बीसीसीआई के इस फैसले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) बिल्कुल भी खुश नहीं है। उनका मानना है कि सिर्फ 20 खिलाड़ियों के एक पूल से वर्ल्ड कप की तैयारी करना ठीक नहीं है।
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी में इरफान ने कहा,
वर्ल्ड कप अभी भी 9 महीने दूर है। ऐसे में आप सिर्फ 20 खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें रोटेट नहीं कर सकते। आप बाकी खिलाड़ियों को छोड़कर सिर्फ उन 20 खिलाड़ियों में से बेस्ट टीम का चयन नहीं कर सकते। मैनेजमेंट को एनसीए का हिस्सा होना चाहिए और जानना चाहिए कि वहां मौजूद कोचों ने क्या किया है। उनका राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कोचों के साथ भारतीय क्रिकेट के बीच स्पष्ट कम्युनिकेशन है।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने आगे कहा कि वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद खिलाड़ियों के अलावा भी 33 खिलाड़ियों को टारगेट किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि, अगर 20 खिलाड़ियों के पूल में कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए या आउट ऑफ फॉर्म हुए तब चयनकर्ता क्या करेंगे?
सिर्फ 20 खिलाड़ी काफी नहीं हैं - इरफान पठान
पठान ने कहा,
हमारे पास कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स के अलावा 33 प्लेयर्स की टारगेट लिस्ट है, तो यह एक बहुत बड़ा पूल है, जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं ना कि सिर्फ 20। 20 खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए काफी नहीं हैं। 9 महीने एक लंबा वक्त है। ऐसे में अभी से सिर्फ 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना ठीक नहीं है, क्योंकि अगर उन 20 खिलाड़ियों को कुछ हो जाता है तो चयनकर्ताओं के पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा। इसलिए हमारे पास एक प्लेयर्स का एक बड़ा पूल होना चाहिए, जिनमें से हम वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करेंगे। 33 खिलाड़ी एनसीए में भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ बात कर सकते हैं, कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और फिर हम एक विश्व विजेता टीम बना सकते हैं।