T20 वर्ल्ड कप में हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की जरूरत, पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात 

Sri Lanka v India - Asia Cup
रोहित शर्मा और विराट कोहली लम्बे समय से भारत के लिए टी20 नहीं खेले हैं

आईसीसी ने 5 जनवरी शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप ए में है। इस शेड्यूल के आने के बाद, पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान दिया है। इरफान ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अनुभव की जरूरत होगी।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मैं विराट कोहली को वहां की पिचों पर देखना चाहता हूं। जब हम दो साल पहले कि बात करते हैं तो बिल्कुल वह फॉर्म में नहीं थे लेकिन पिछले आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला जमकर चला था। दोनों उनके लिए काफी अच्छे टूर्नामेंट रहे थे। जब आप वेस्टइंडीज और अमेरिका जैसे देश में खेलते हैं, तो वहां आप के लिए कुछ पिचें बिलकुल अनजान होंगी, ऐसे में आपको विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है।’

पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, यह टीम मैनेजमेंट और उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। मैं दोनों को एक साथ फील्ड पर देखना चाहता हूं। खासकर जब रोहित शर्मा अपने फॉर्म में आ चुके हैं और वनडे में काफी रन बना रहे हैं।’

इरफान पठान ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि यह दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर अभी तक कोई भी स्पष्टता नहीं है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि ये दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप में एक साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now