Team India's dressing room leaks: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ तो चल रहा है। जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कुछ बड़ा हुआ है। जैसे ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मात मिली इसके बाद हाहाकार की स्थिति मच गई है और इस हार पर ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने बवाल कर दिया है।
जी हां...मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच काफी नाराज हैं और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली है। हार के बाद गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में सीनियर्स प्लेयर्स का खास तौर पर टारगेट किया और कहा कि बहुत हो गया। लेकिन बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने किसी भी सीनियर प्लेयर का नाम नहीं लिया, लेकिन शॉट सिलेक्शन पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है?
सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम के खिलाड़ियों की मनमानी और टीम के हित को लेकर बात की। जिसमें उन्होंने दो टूक कह दिया कि टीम में ये सब नहीं चलेगा। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोच गंभीर टीम के कुछ खिलाड़ियों के शॉट सिलेक्शन से काफी ज्यादा नाराज हैं। मेलबर्न में विराट कोहली बाहर जाती गेंद पर आउट हुए थे, जबकि ऋषभ पंत बड़े शॉट के प्रयास में अपना विकेट फेंक पवेलियन लौट गए थे।
ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर पूर्व क्रिकेटर्स ने उठाए सवाल
ड्रेसिंग रूम में एक कोच और टीम के खिलाड़ियों के बीच जो बातें हुई उसमें कुछ बड़ा या नया नहीं है। लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की ये बातें लीक हुई हैं, वो हैरान करने वाला है। जहां ऐसी बातें बाहर तक मीडिया के सामने कैसे आईं। इस पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
इस चीज को लेकर आरसीबी के लिए खेले पूर्व विकेटकीपर श्रीवस्त गोस्वामी ने सवाल खड़ा किया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
“ड्रेसिंग रूम की बातचीत मीडिया में कैसे लीक हो गई? यह तो ठीक नहीं है!”
वहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी इन बातों के लीक होने पर आपत्ति जताई है उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
"ड्रेसिंग रूम में जो होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए!"