Legends League Cricket 2024 : लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के नए सीजन का आगाज हो गया है। जोधपुर में खेले गए पहले मुकाबले इरफान पठान की कोर्णाक सूर्या ओडिशा ने हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स को 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोर्णाक सूर्या की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। जवाब में मणिपाल टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। कोर्णाक की जीत के हीरो कप्तान इरफान पठान रहे जिन्होंने आखिरी गेंद पर 3 रन डिफेंड किया।
अंबाती रायडू 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन
इससे पहले हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर इरफान पठान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोणार्क सूर्या की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने मात्र 32 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। रिचर्ड लेवी 6, अंबाती रायडू 8 और केविन ओ ब्रायन सिर्फ 6 रन ही बना सके। रॉस टेलर भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान इरफान पठान ने 23 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में नेविन स्टीवर्ट ने 12 गेंद पर 17 और विनय कुमार ने 5 गेंद पर 11 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। अनुरीत सिंह ने 2 और हरभजन सिंह ने 1 विकेट लिया।
रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले हुए आउट
टार्गेट का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत इससे भी खराब रही। टीम ने मात्र 4 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। रॉबिन उथप्पा और सोलोमन मीर खाता तक नहीं खोल पाए। मनोज तिवारी 2 और सौरभ तिवारी भी सिर्फ 5 रन ही बना सके। मात्र 38 रन तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि मुकाबला एकतरफा हो जाएगा। हालांकि निचले क्रम में डेनियल क्रिस्चियन ने 38 गेंद पर 30 और ओबस पियनार ने 24 गेंद पर 34 रन बनाकर पारी को संभाला। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए था लेकिन इरफान पठान ने ओबस पियनार को आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 1 विकेट लिया और शाहबाज नदीम और विनय कुमार ने 2-2 विकेट लिए।