Ishan Kishan and SuryaKumar flopped in duleep trophy: दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन भी काफी अच्छा खेल देखने को मिला है। इंडिया ए और इंडिया सी के मुकाबले में इंडिया ए की टीम आगे दिखाई दे रही है। ऋतुराज गायकवाड़ की इंडिया सी के 7 विकेट 216 रन पर गिर गए हैं। अभी भी गायकवाड़ की टीम 81 रन से पीछे चल रही है और 3 विकेट बच रहे हैं। वहीं, दूसरे मुकाबले पर नजर डालें, तो इंडिया बी अभी इंडिया डी से 139 रन पीछे है और महज 4 विकेट बचे हुए हैं। मुशीर खान, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।
एक तरफ इंडिया डी के लिए बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज खेल रहे संजू सैमसन के बल्ले से तूफानी शतक आया है, तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस जैसे बड़े बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा है। गेंदबाजी में भी राहुल चाहर ने इंडिया बी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया डी के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे अर्शदीप सिंह ने भी धारदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं।
ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ हो गए फुस्स
दूसरे राउंड में तेज शतक लगाने वाले ईशान किशन का बल्ला इस राउंड में इंडिया सी के लिए नहीं चला और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी शांत रहा और ओपनिंग करने आए गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हो गए। साईं सुदर्शन ने भी कुछ खास नहीं किया और 17 रन बनाकर वो भी पवेलियन की और चलते बने। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 82 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली।
सूर्यकुमार यादव भी नहीं कर पाए कमाल
संजू सैमसन ने इंडिया डी के लिए 101 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके 3 छक्के निकले। वहीं, इंडिया बी के लिए खेल रहे टीम इंडिया के स्टार टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत दिखा और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे राउंड में बल्ले से आग उगलने वाले मुशीर खान की बैटिंग भी कमाल नहीं कर पाई और 5 रन बनाकर वो भी चलते बने। वॉशिंगटन सुंदर जरूर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले