इशान किशन ने दिया साफ संदेश, शतक लगाने के बाद सिर्फ दो शब्दों में कही बड़ी बात

इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है (Photo Credit - Instagram/ishankishan23)
इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है (Photo Credit - Instagram/ishankishan23)

Ishan Kishan message After Hundred In Duleep Trophy : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन इस वक्त दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में वो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी की टीम का हिस्सा हैं और अपने पहले ही मैच में काफी शानदार खेल उन्होंने दिखाया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया। इसके बाद इशान किशन ने एक बड़ा संदेश दिया है कि वो अभी रुकने वाले नहीं हैं, भले ही उन्होंने शतक लगा दिया है।

इशान किशन की अगर बात करें तो काफी समय से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया था। इसके अलावा उन्हें टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिल रही है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि वो दलीप ट्रॉफी का हिस्सा जरूर हैं और इसी वजह से अब उनकी वापसी की संभावना बढ़ गई है।

इशान किशन ने 126 गेंद पर 111 रनों की शानदार पारी खेली

इशान किशन ने मौका मिलने पर उसका पूरा फायदा भी उठाया। उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के मैच में शानदार पारी खेली। इशान ने 126 गेंद पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस बेहतरीन पारी के जरिए इशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्होंने बताया कि वो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और बांग्लादेश सीरीज के लिए उन्हें मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा इशान किशन ने एक साफ संदेश भी दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि काम अभी अधूरा है। इससे पता चलता है कि इशान किशन आने वाले मैचों में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि इशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत को शायद इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया जाए और ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर इशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now