Ishan Kishan Could Get Place Team India Bangladesh T20 Series: टीम इंडिया के अभी तक रेड बॉल क्रिकेट सीजन की शुरुआत नहीं हुई है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2024 का रोमांच जारी है, जिसमें राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में भी कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी शामिल है। उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिसका इनाम भी उन्हें मिल सकता है।
ईशान किशन की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
ईशान किशन पिछले कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, उन्होंने बीसीसीआई के कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था, इसी वजह से उनको ये सब झेलना पड़ा। हालांकि, ईशान अब फिर से टीम में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के आयोजन से पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शतकीय पारी खेली थी।
दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में वह चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने 111 रन की बढ़िया पारी खेली। पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें, तो ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। हालांकि, ऐसा तभी संभव होगा जब ऋषभ पंत को सीरीज के लिए रेस्ट मिलेगा।
पंत का टी20 वर्ल्ड कप में भी अपने रंग में नजर नहीं आए थे। श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद शायद उन्हें आराम दिया जाए। ऐसे में ईशान उन्हें टी20 टीम में रिप्लेस कर सकते हैं। ये सीरीज 6 से 12 अक्टूबर के बीच में खेली जाएगी।
वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस टी20 सीरीज में शुभमन गिल को भी आराम दिया जा सकता है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी शायद भारत के टेस्ट क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के चलते आराम दिया जा सकता है।