युवा भारतीय क्रिकेटर के पिता ने की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी में हुए शामिल

इशान किशन
इशान किशन भारतीय क्रिकेटर्स के साथ(photo credit: instagram/ishankishan23)

Ishan Kishan Father Pranav Pandey entry to politics: टीम इंडिया के बल्लेबाज इशान किशन की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में 15 सदस्यीय इंडिया ए टीम में शामिल किया गया। ऐसे में इशान किशन की वापसी से हर कोई खुश है। इसी कड़ी में क्रिकेटर के पिता को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने राजनीति में एक बार फिर से एंट्री कर ली है। आपको बता दें कि इशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थाम लिया है।

Ad

इशान किशन के पिता ने जदयू की ली सदस्यता

जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। प्रणव पांडेय के साथ उनके दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रवण पांडेय का पार्टी में स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रणव पांडेय पूर्व में भी हमारी पार्टी (उस वक्त समता पार्टी) के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। बीच में वो राजनीति से दूर हो गए थे। अब फिर से उनकी घर वापसी हुई है। आपके आने से जदयू को और मजबूती मिलेगी।

इशान किशन के पिता ने दिया बड़ा बयान

जदयू में शामिल होने के बाद प्रणव पांडेय ने कहा कि मैं जदयू परिवार का बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे फिर से मौका दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा। मुख्यमंत्री जी की पॉलिसी और न्याय के साथ विकास में मेरी शुरू से ही आस्था रही है। वह ऐसे विकास पुरुष, जिन्होंने बिहार को यहां तक पहुंचाया है। मैं उनके हाथों को मजबूत करने आया हूं।

वहीं इशान किशन की बात करें तो उन्हें टीम से बाहर हुए करीब एक साल होने जा रहा है। अफ्रीकी दौरे से हटने और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर हुए विवाद के वजह से ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया था। वहीं इशान किशन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications