Ishan Kishan on International Break: भारत के स्टार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इशान किशन आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने दौरे के बीच में ब्रेक मांगा था। अपने इस ब्रेक के बाद से इशान अभी तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापस नहीं लौट पाए हैं। उनके ब्रेक के बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। अब इशान किशन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इशान किशन ने कही बड़ी बात
इशान किशन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के ब्रेक पर बात करते हुए कहा, ‘मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पडा। टीम में ऐसी बात होती रहती है। मुझे सफर के कराण थकान का अनुभव हुआ। जिसका मतलब था कि कुछ गलत हो रहा है। मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था इसलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि दुख की बात यह है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी को भी यह बात समझ नहीं आई।’
इशान किशन ने आगे कहा, ‘यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। आप बहुत कुछ झेलते हैं। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा क्यों हो गया मेरे साथ ही क्यों। यह सब चीजें उस वक्त हुई जब मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। मैं किसी भी बात को लेकर दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।’
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं इशान
इशान किशन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जताई। इशान ने कहा, ‘यह नियम है कि ब्रेक के बाद वापसी के लिए आपको अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होता है। मैं बस अपना सिर नीचे रखना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना जारी रखना चाहता हूं। मैं खुद को तीनों फॉर्मट में खेलते हुए देखना चाहता हूं। मैंने टी20, वनडे और टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं तीनों फॉर्मेट का हिस्सा बनना चाहता हूं।’