DC vs MI : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इशान किशन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया और इसी वजह से उनके ऊपर बीसीसीआई की तरफ से जुर्माना लगाया गया है। उनके ऊपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल 2024 का 43वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 27 गेंद पर 84 रनों की पारी खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम तिलक वर्मा के 32 गेंद पर 63 रनों के बावजूद 9 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर पहुंच चुकी है। जबकि मुंबई इंडियंस 9वें पायदान पर है।
आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए इशान किशन पर लगा जुर्माना
इशान किशन ने इस मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया और इसी वजह से उनके ऊपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके दी। बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में कहा,
इशान किशन पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। इशान किशन ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।
आईपीएल आचार संहिता का अनुच्छेद 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा है। इशान किशन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें कि इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल होती नजर आ रही हैं। अब अगर टीम को प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में मुंबई के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।