दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी की वजह से लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था और इसी वजह से अब वो हॉस्पिटल में हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पंत अब काफी समय तक नहीं खेल पाएंगे। वहीं टेस्ट मैचों में उनके रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पंत की जगह इशान किशन को खिलाना चाहिए क्योंकि वो भी उनकी तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 13 मार्च तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम के लिहाज से ये मुकाबले काफी अहम हैं क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतने जरूरी होंगे।
ऋषभ पंत के लिए इशान किशन परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं - सबा करीम
ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है। इंजरी की वजह से वो इस सीरीज के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसी वजह से सबा करीम का मानना है कि पंत की जगह इशान किशन को मौका देना चाहिए। इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे पता है कि केएस भरत को टेस्ट टीम के लिए ग्रूम किया जा रहा है। लेकिन मुझे जहां तक लगता है पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर इशान किशन ज्यादा बेहतर विकल्प हैं। पंत जिस तरह का रोल निभाते थे वैसा इशान किशन भी कर सकते हैं। वो इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और तेजी से शतक लगाया है। हम पंत की वजह से ही टेस्ट मुकाबले जीत रहे थे क्योंकि वो ना केवल मैच विनिंग पारियां खेल रहे थे बल्कि तेजी से रन भी बना रहे थे। इससे ना केवल विरोधी टीम पर दबाव बढ़ता था बल्कि भारतीय गेंदबाजों को भी 20 विकेट लेने का समय मिल जाता था।