भारतीय टीम (India Cricket Team) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का शानदार आगाज किया। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मात दी।
विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
भारत की जीत में इशान किशन ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 39 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 58 रन बनाए। किशन ने प्लेयर ऑफ द मैच बने कप्तान सूर्यकुमार यादव (80) का अच्छा साथ दिया और तीसरे विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने मैच के बाद जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।
इशान किशन ने कहा, 'गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें दबाव में लाया गया, लेकिन मुकेश कुमार को श्रेय देना होगा कि उन्होंने आखिरी ओवर शानदार डाला। हर कोई टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहता था, विशेषकर रिंकू सिंह। रिंकू ने बड़ी टीम के खिलाफ पहला मैच खेला और मैच विनिंग शॉट जमाया।'
किशन ने साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की, जिन्होंने केवल 42 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के की मदद से 80 रन बनाए। किशन ने कहा, 'सूर्या भाई को श्रेय देना होगा कि उन्होंने शानदार पारी खेली। वो गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर खेले। हमारी योजना थी कि बाकी के बल्लेबाजों को कम रन बनाने का मौका दें। मैं जिस गेंद पर आउट हुआ, तब उन्होंने मुझे सिंगल लेने को कहा था। हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा था।'
किशन ने जीत पर खुशी व्यक्त की और कहा, 'हम इस जीत से बेहद खुश हैं क्योंकि यह युवा टीम है। हमसे गलती होगी, लेकिन उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।'
बता दें कि भारतीय टीम ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश अपनी बढ़त दोगुनी करने की होगी।