क्या...मैच के दौरान ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर इशान किशन ने कुछ इस तरह की दी प्रतिक्रिया

New Zealand v India - 3rd T20
इशान किशन पंत की खबर सुनकर हुए परेशान

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट की खबर से पूरा क्रिकेट जगत दुखी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि अब ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं दुनिया भर के क्रिकेटर्स ने उनकी सलामती की दुआ मांगी है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने जब ये खबर सुनी तब वो भी हैरान रह गए।

Ad

ऋषभ पंत का रुड़की से पहले एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत में फैंस और पूर्व खिलाड़ियों में खलबली मच गई थी। इस वक्त देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। पंत की कार एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और उसमें आग भी लग गई थी। हालांकि पंत पहले ही विंडस्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए थे और उसके बाद एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने आकर उनको बचाया।

इशान किशन को पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता नहीं था। वो झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने में बिजी थे। वो सर्विसेज के खिलाफ मैच खेल रहे थे और जब वो बाउंड्री लाइन पर फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आए तब उन्हें फैंस ने इस बारे में जानकारी दी और इसे सुनकर वो हैरान रह गए।

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर इशान किशन हुए हैरान

इशान जैसे ही सेल्फी के लिए फैंस के नजदीक आए वैसे ही किसी ने कहा कि पंत का एक्सीडेंट हो गया है। इसके जवाब में इशान किशन ने कहा,

क्या? क्या बात कर रहे हो यार?

इसके बाद फैंस ने उन्हें मैच पर ध्यान देने की अपील की और इशान दोबारा फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाने लगे। एक फैन ने इस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो जमकर वायरल हो गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications