इशान किशन (Ishan Kishan) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने पावरप्ले में ही अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी और इसके साथ ही इशान किशन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। मुंबई इंडियंस की तरफ से पावरप्ले में किसी भी बल्लेबाज का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में टॉप पर भी इशान किशन का ही नाम है।
दरअसल 197 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को इशान किशन और रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने 8.5 ओवर में ही 101 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। इशान किशन ने सिर्फ 34 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। इनमें से 55 रन उन्होंने सिर्फ पावरप्ले में ही बना दिया। एमआई की तरफ से पावरप्ले में किसी भी बल्लेबाज का ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इशान किशन के नाम दर्ज है पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
इस मामले में रिकॉर्ड भी इशान किशन के नाम ही है। उन्होंने आईपीएल 2021 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 रन पावरप्ले में जड़ दिए थे। दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में 59 रन बनाए थे। इस लिस्ट में चौथे पायदान पर दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में 50 रन बनाए थे। जबकि पांचवें पायदान पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। उन्होंने इसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 रन पावरप्ले में बनाए थे।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।