आईपीएल के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से जुड़े एक मजेदार किस्से का इशान किशन ने किया खुलासा

इशान किशन ने बताया कि किस तरह उन्होंने रोहित शर्मा को प्रभावित करने के चक्कर में गुस्सा दिला दिया था
इशान किशन ने बताया कि किस तरह उन्होंने रोहित शर्मा को प्रभावित करने के चक्कर में गुस्सा दिला दिया था

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कार्यकाल के दौरान कई युवाओं को सपोर्ट किया है और इशान किशन (Ishan Kishan) निश्चित रूप से उनमें शामिल हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस और भारत दोनों के लिए कुछ बेहतरीन साझेदारियाँ निभाई हैं। इन दोनों की सलामी जोड़ी आईपीएल में भी सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक है।

हालाँकि, एक समय था जब इशान किशन फ्रेंचाइजी से जुड़े ही थे और रोहित को प्रभावित करना चाहते थे। हालांकि किशन ने बताया कि इस कोशिश में उन्होंने रोहित को गुस्सा दिला दिया था।

'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो में किशन ने कहा,

आप जानते हैं कि मैंने एक बार वानखेड़े में क्या किया था। मैं नया था, यह मेरा पहला सीजन था और मुझे कुछ भी नहीं पता था। अब, गेंद को पुराना बनाने के लिए, आप आमतौर पर इसे जमीन पर फेंकते हैं। इसलिए उस दिन मैच में काफी ओस थी और मैंने सोचा था कि अगर मैं मैदान पर गेंद को घिसता हूं, तो रोहित भाई खुश होंगे कि मैं गेंद को पुराना कर रहा हूं।

इशान किशन ने इस बात पर भी जोर दिया कि रोहित शर्मा ग्रुप में युवाओं का बहुत ख्याल रखते थे और अक्सर उनसे कहते थे कि वह जो कुछ भी मैदान पर कहते हैं, उसे व्यक्तिगत रूप से ना लें। उन्होंने कहा,

तो उस ओस में, मैंने जमीन पर गेंद को रोल किया और उन्हें दे दी। इसके बाद उन्होंने अपना तौलिया निकाला और मुझे गाली दी। मैंने फिर नीचे देखा और महसूस किया कि मैंने क्या कर दिया है और फिर उन्होंने मुझसे कहा, 'इसे दिल पर मत लेना यह मैच में होता रहता है।'

राहुल चाहर की सफलता में रोहित भाई ने निभाई है बड़ी भूमिका - इशान किशन

राहुल चाहर उन कई युवा क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने निखारा और भारत के लिए खेलने के लिए तैयार किया। इशान किशन ने याद किया कि कैसे रोहित शर्मा चाहर से गेंद को थोड़ी हवा देने के लिए मोटिवेट किया करते थे ताकि उनके पास विकेट लेने के बेहतर मौके बन सकें। उन्होंने कहा,

मैंने इसे राहुल चाहर के साथ खुद देखा है, मैं सोच रहा हूं कि उन्होंने 2-3 डॉट गेंदें फेंकी हैं, मुझे लगता है कि बल्लेबाज अब हिट करेगा लेकिन (रोहित) पीछे से उन्हें और हवा में गेंद रिलीज करने के लिए कहते हैं। रोहित भाई ने राहुल की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है।

इशान किशन ने यह भी बताया कि कैसे रोहित शर्मा लगातार चाहर से बात करते थे और उन्हें खुद पर विश्वास करने में मदद करते थे। किशन ने कहा,

मैंने खुद देखा है कि रोहित भाई कवर से जाकर उसको विश्वास देते थे।। राहुल उनसे पूछते थे कि क्या उन्हें फील्डर को पीछे ले जाने की जरूरत है। लेकिन रोहित उनसे कहते थे कि 'मुझे तुझ पर भरोसा है। तू करते जा।'
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now