3 Indian Players IPL 2025 Important: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और इस बार का पहला मैच गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगा। हर बार की तरह इस सीजन में भी सैकड़ों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे और उनमें से कुछ अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया का टिकट पाना चाहेंगे। लीग के 18वें सीजन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होंगे, जो भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर उनकी वापसी की राह बन सकती है।
ऐसे में इन खिलाड़ियों की नजर आईपीएल 2025 में धमाल मचाने पर होगी, ताकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये छोटे फॉर्मेट की टीम में वापसी कर पाएं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए पिछले कुछ महीने खास नहीं रहे। उन्हें टी20 टीम के साथ-साथ वनडे से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब सिराज के पास आईपीएल 2025 में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत की टी20 टीम में वापसी का मौका होगा। सिराज के पास नई गेंद से स्विंग कराने की काबिलियत है, साथ ही डेथ ओवरों में भी उनके पास वेरिएशन मौजूद हैं। ऐसे में सिराज आगामी आईपीएल सीजन में विकेटों की झड़ी लगाकर वापसी की राह बनाने का प्रयास करेंगे।
2. ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साल 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन वापसी की राह नहीं बन पाई। अब ईशान के पास आईपीएल 2025 में अपना जलवा दिखाने का मौका है। ईशान इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं और अगर उनका बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया की टी20 साइड में उनकी वापसी हो सकती है।
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की भी भारत की टी20 टीम से काफी समय पहले छुट्टी हो गई थी। एकसमय उन्हें विराट कोहली के बाद नंबर 3 का दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब उन्हें जगह नहीं मिल रही। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अब शानदार लय के साथ आईपीएल 2025 में नजर आएंगे। अगर वह पंजाब की टीम के लिए रनों की बारिश करते हैं तो फिर उनकी टी20 टीम में वापसी देखने को मिल सकती है।