3 बड़े भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अच्छे प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह किया बंद 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 Big Indian players good performance Champions Trophy 2025: भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उम्दा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा और उसे कोई भी विरोधी हरा नहीं पाया। इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने बिना कोई मैच गंवाए खिताब पर कब्जा किया। भारत को टाइटल जिताने में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा और उनमें से कुछ ऐसे ही रहे, जो पिछले कुछ समय से आलोचकों के निशाने पर थे। हालांकि, इन खिलाड़ियों ने खुद पर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और खिताबी जीत में अहम रोल निभाया।

Ad

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और आपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया।

3. केएल राहुल

अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को लेकर पिछले कुछ समय में काफी चर्चा हुई। माना जा रहा था कि शायद राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल भी ना किया जाए या फिर उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया जाएगा लेकिन कहानी विपरीत रही। राहुल सभी मैच खेले और अहम मौकों पर अपने बल्ले से शानदार तरीके से योगदान दिया। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में भी नाबाद रहकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया राहुल ने 4 पारियों में 140 रन बनाए और 42 रनों की नाबाद पारी सर्वोच्च रही।

2. विराट कोहली

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर भी सवाल थे और उनके इंटेंट को लेकर काफी बात हुई। हालांकि, कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साबित कर दिया कि उनके अंदर अभी भी बहुत दमखम है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में नाबाद शतक बनाया था और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने 5 पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए और भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस तरह उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया।

1. श्रेयस अय्यर

2023 वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर के लिए उसके बाद के कुछ महीने काफी खराब रहे और उन्होंने टीम इंडिया में टेस्ट में अपनी जगह भी गंवा दी थी। अय्यर को श्रीलंका टूर पर वनडे सीरीज में मौका मिला था लेकिन वहां भी उनका बल्ला नहीं चला। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके प्लेइंग 11 में खेलने पर सवाल थे लेकिन विराट कोहली की चोट उनके लिए वरदान साबित हुई और फिर उन्होंने मौके को भुनाया।

श्रेयस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई और वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। अय्यर ने साबित कर दिया कि इस फॉर्मेट में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications