KL Rahul opens up on his criticism: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल लगातार आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। टीम में उनकी जगह पर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। राहुल ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि लगातार उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने के बावजूद वह बड़े अच्छे से तालमेल बैठा लेते हैं। इसके साथ ही राहुल से जब विकेटकीपिंग करने के लिए कहा गया तब भी वह आगे आए और लगातार भारत के लिए विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। इन सबके बावजूद हो रही आलोचना के बीच राहुल ने अब अपना दर्द बाहर निकाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल जिताने वाले राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए अपने दर्द को साझा किया है।
राहुल ने कहा, जब भी मैं किसी सीरीज में परफॉर्म करता हूं और फिर वनडे सीरीज से ब्रेक होता है तो 4-5 महीने बाद वापसी पर सवालिया निशान रहता है कि मैं खेलूंगा भी कि नहीं? मैं टीम में कहां फिट हो सकता हूं इसको लेकर सवालिया निशान बना रहता है। कई बार मैं बैठकर सोचता रहता हूं कि अब इससे अधिक और क्या कर सकता हूं मैं। मुझे जहां भी खेलने को कहा गया है मैं खेला हूं और मुझे लगता है कि अपने रोल को अच्छे से निभाया भी हूं।
रोहित शर्मा ने हमेशा किया मुझे सपोर्ट- केएल राहुल
राहुल जहां लगातार हो रही अपनी आलोचना से निराशा हैं तो वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा मिल रहे समर्थन की भी उन्होंने तारीफ की है। राहुल ने बताया है कि भले ही उनकी जगह को लेकर लोग संदेह पैदा करते रहे हैं, लेकिन रोहित ने हमेशा उनको सपोर्ट किया है और कप्तान का समर्थन मिलना खिलाड़ी के आत्मविश्वास को हमेशा बढ़ाता है।
उन्होंने कहा, रोहित ने मुझसे जो कुछ भी कहा है और उन्होंने मुझसे जिस भी चीज की मांग की है मुझे लगता है कि मैंने वो सब अपनी क्षमता के अनुसार बेहतरीन किया है। मुझे पता है कि रोहित भी यही सोचते हैं। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है और मेरे पीछे खड़े रहे हैं। मैच में जाते हुए ये आत्मविश्वास रहता है कि मेरा कप्तान पीछे खड़ा है।