ईशान किशन का वापसी पर डबल धमाका, पहली पारी में जड़ा शतक; दूसरी में दो छक्के लगाकर दिलाई टीम को जबरदस्त जीत 

India Portraits - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
ईशान किशन ने ब्रेक के बाद जोरदार वापसी की है

Ishan Kishan performance in Buchi Babu tournament match: इशान किशन ने बतौर कप्तान दोनों परियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए झारखंड को बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में शानदार जीत दिलाई। झारखंड ने कड़े मुकाबले में मध्य प्रदेश को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। कप्तान इशान ने अपनी टीम की पहली पारी में 107 गेंद पर शानदार 114 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरी पारी में नाबाद 41 रन बनाकर रन चेज में अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

15 अगस्त के दिन शुरू हुए इस बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 225 रन बनाए थे, जवाब में झारखंड ने 289 रन बनाकर 64 रन की अहम बढ़त लेने में कामयाबी हासिल की थी। ईशान ने 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी 114 रन की पारी में 107 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 5 चौके व 10 छक्के भी लगाए। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से सभी गेंदबाजों को करारा जवाब दिया और ब्रेक के बाद वापसी करते हुए अपनी पहली ही पारी में धमाका कर दिया।

3 गेंद पर 2 छक्के जड़कर ईशान किशन ने दिलाई झारखंड को जीत

पहली पारी में 64 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस दौरान मध्य प्रदेश की ओर से अनिकेत वर्मा ने सर्वाधिक 110 रन की पारी खेली। हालांकि कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका।

इसके बाद 175 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 54.4 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस दौरान इशान किशन ने गजब के धैर्य का प्रदर्शन देते हुए आखिरी मौके पर विकेट नहीं गिरने दिया और जब टीम को 2 विकेट शेष रहते 12 रन की जरूरत थी तो फिर तीन गेंद पर दो छक्के लगाकर जीत दिला दी। उन्होंने 58 गेंद का सामना किया और नाबाद 41 रन की पारी खेली।

जाहिर तौर पर इशान किशन का यह प्रदर्शन भारतीय चयनकर्ताओं को भी प्रभावित करने का काम करेगा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना साल 2023 के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ब्रेक लिया था और तब से टीम से बाहर चल रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now