Ranji Trophy: ईशान किशन की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन, चेतेश्वर पुजारा हुए बुरी तरह से फ्लॉप 

Photo Credit: X@LoyalSachinFan, @cheteshwar1
Photo Credit: X@LoyalSachinFan, @cheteshwar1

Ranji Trophy 2024/25: भारत और बांग्लादेश के बीच हो रही टी20 सीरीज के बीच रणजी ट्रॉफी के 90वें सत्र के भी शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई। दो चरणों वाले इस टूर्नामेंट के पहले दौरे पर 38 (एलिट ग्रुप) टीमें हिस्सा ले रही हैं। रणजी ट्रॉफी 2024/25 के पहले दौरे में कुल 16 मुकाबले होंगे, जिनकी शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई है। इस दौरान ईशान किशन की अगुवाई वाली झारखण्ड टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

Ad

पहले दिन का राउंड अप यहां देखा जा सकता है:

एलीट ग्रुप A

त्रिपुरा बनाम उड़ीसा

बारिश की वजह से मैदान गीला रहा और पूरे दिन टॉस तक संभव नहीं हो पाया। मैच के पहले दिन का खेल बारिश में धूल गया।

बड़ौदा बनाम मुंबई

बड़ौदा में हो रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले दिन स्टंप तक 6 विकेट खोकर 241 रन बना लिए थे। मुंबई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सिर्फ 1 विकेट लेने में सफल रहे।

जम्मू-कश्मीर बनाम महाराष्ट्र

इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 264/5 का स्कोर बनाया।

सर्विसेज बनाम मेघालय

इस मुकाबले में सर्विसेज की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। उसने पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 298 रन बना लिए थे।

एलिट ग्रुप B

हैदराबाद बनाम गुजरात

इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। गुजरात ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 334 रन बना लिए थे।

हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड

हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए थे।

राजस्थान बनाम पुडुचेरी

इस मुकाबले में पुडुचेरी ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए थे।

विदर्भ बनाम आंध्रा

इस मुकाबले में विदर्भ के बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ महज 118 रन पर ढेर हो गई। दिन का खेल होने तक आंध्रा ने 1 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे।

एलीट ग्रुप C

केरल बनाम पंजाब

इस मैच में पहले दिन 39 ओवर का खेल हुआ। पंजाब ने 95 रन बनाए और उसके 5 विकेट गिर चुके हैं।

हरियाणा बनाम बिहार

इस मैच में बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 78 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अनुज राज (29) ने बनाए। स्टंप्स तक हरियाणा ने 184/7 का स्कोर बना लिया था।

उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल

इस मुकाबले में पहले दिन 82 ओवर का खेल हुआ। स्टंप्स तक बंगाल ने 7 विकेट गंवाकर 269 रन बना लिए थे।

मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक

Ad

मध्य प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उसने 4 विकेट खोकर 232 रन बना लिए थे।

एलीट ग्रुप D

छत्तीसगढ़ बनाम दिल्ली

इस मैच में छत्तीसगढ़ की टीम की पहले बल्लेबाजी आई है। पहले दिन स्टंप्स तक छत्तीसगढ़ ने 227/6 का स्कोर बना लिया था। नवदीप सैनी पहले दिन कोई भी विकेट नहीं ले पाए।

तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र

इस मैच में सौराष्ट्र की टीम के बल्लेबाजों की ओर से लचर प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम 203 रन पर ढेर हो गई। पुजारा सिर्फ 15 रन ही बना पाए। दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने दो ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें कोई रन नहीं बना।

चंडीगढ़ बनाम रेलवे

इस मुकाबले में रेलवे पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन पर सिमट गई। जवाबी पारी में चंडीगढ़ की ओर से भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। पहले दिन स्टंप्स तक टीम ने 7 विकेट खोकर 87 रन बनाए।

असम बनाम झारखण्ड

ईशान किशन की अगुवाई वाली झारखण्ड टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दिन का खेल खत्म होने तक झारखण्ड ने 247/3 का स्कोर बना लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications