SL v IND: टीम इंडिया के चयन से पहले बर्थडे बॉय ईशान किशन ने लिया भगवान का आशीर्वाद, कई महीनों से चल रहे बाहर

Sneha
Ishan Kishan Birthday
ईशान किशन आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं (Photo Credit - Instagram/ishankishan23)

Ishan Kishan visits Temple: भारतीय टीम से दूर चल रहे ईशान किशन आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में हुआ था। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान आराम मांगने के बाद से ही वो बाहर चल रहे हैं।

Ad

बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक अनुबंध लिस्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, ईशान अब घरेलू क्रिकेट में मेहनत करके वापसी करने को देख रहे हैं।

जन्मदिन पर लिया भगवान का आशीर्वाद

Ad

ईशान किशन ने अपने जन्मदिन की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से की। आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह साईं बाबा के मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। उनके पोस्ट पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं। श्री समाधि मंदिर में पूजा करने की ईशान किशन की शेयर की हुई तस्वीरों पर युवराज सिंह ने भी रिएक्ट किया है। युवराज ने ईशान की तस्वीरों पर ओम साईं राम लिखा है।

ईशान किशन को क्यों किया गया टीम से बाहर?

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ईशान किशन से नाराज है, जिसके चलते वह टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल, ईशान किशन दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ही भारत वापस लौट आए थे। तब उन्होंने बीसीसीआई से मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा था। लेकिन वह बाद में दुबई में पार्टी करते देखे गए थे और स्मृति मंधाना के साथ एक टीवी शो में भी नजर आए थे। इन सब घटनाओं के बाद बीसीसीआई ने उन्हें वार्षिक अनुबंध से भी बाहर कर दिया था।

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला

ईशान के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2021 में हुई थी। उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 78 रन, वनडे में 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 933 रन और टी20 इंटरनेशनल में 6 अर्धशतक की मदद से 796 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ईशान के नाम दर्ज है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था। घरेलू सीजन में ईशान झारखंड के लिए खेलने को तैयार हैं। उनकी नजर यहां प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने पर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications