टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में इशान किशन ने जिस तरह से बैटिंग की उस पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक इशान किशन इस मुकाबले में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए और काफी ज्यादा डॉट बॉल खेली।
इशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के गेंदबाजी करने की वजह से उन्हें इस क्रम पर भेजा गया। हालांकि वो उस हिसाब से बैटिंग नहीं कर पाए। इशान किशन ने 61 गेंद पर सिर्फ 33 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी धीमी पारी खेली।
इशान किशन ने काफी ज्यादा डॉट बॉल खेली - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इशान किशन दुनिथ वेल्लालगे के खिलाफ आउट नहीं हुए। वो अच्छी बैटिंग कर रहे थे लेकिन उनके खिलाफ सिर्फ एक चीज जा रही थी कि उन्होंने डॉट बॉल काफी खेला। उन्हें चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया क्योंकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था। इरफान पठान भी कमेंट्री के दौरान बात कर रहे थे कि इशान किशन ज्यादा सिंगल नहीं ले पा रहे हैं। वो काफी ज्यादा डॉट बॉल खेल रहे थे और जब आप पहले 20 ओवरों में बैटिंग के लिए जाते हैं, भले ही पिच स्लो रही हो तो फिर स्ट्राइक रोटेट करना अहम हो जाता है। इशान किशन को लेकर ये सवालिया निशान रहेगा।
आपको बता दें कि इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उस हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं दे पाए।