इशांत शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

Nitesh
Photo Credit-BCCI
Photo Credit-BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वो अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान डेन लॉरेंस का विकेट चटकाने के साथ ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने डेन लॉरेंस को पगबाधा आउट किया और अपने 98वें टेस्ट मैच में 300 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। इशांत शर्मा ने अपने करियर में अभी तक 11 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि एक बार वो मुकाबले में 10 विकेट भी चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 114 साल पुराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की, चौंकाने वाला कीर्तिमान

इशांत शर्मा भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल

इशांत शर्मा हालांकि सबसे धीमे 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इस मामले में रिकॉर्ड उनके ही साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के नाम है जिन्होंने मात्र 54 मुकाबलों में ही ये कारनामा कर दिखाया था। इसके अलावा अनिल कुंबले ने 66, हरभजन सिंह ने 72, कपिल देव ने 83 और जहीर खान ने 89 मैचों में अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। रविचंद्रन अश्विन पूरी दुनिया में सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

इशांत शर्मा भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है। पहले वो भारत की वनडे और टी20 टीम का भी प्रमुख हिस्सा हुआ करते थे। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी गेंदबाजी को कौन भूल सकता है जब एक ओवर के अंदर ही दो विकेट लेकर उन्होंने पूरे मैच का पासा पलट दिया था।

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीद सकती हैं

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now