विराट कोहली दूसरे टी20 मुकाबले में दीपक हूडा की जगह खेलेंगे, इंशात शर्मा का बयान

England v India - 1st Vitality IT20
England v India - 1st Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा है कि अगर विराट कोहली उपलब्ध रहे तो फिर तीसरे नंबर पर दीपक हूडा की जगह खेलेंगे।

विराट कोहली ने पहले टी20 मैच में हिस्सा नहीं लिया था। वो टेस्ट मैच खेलकर आ रहे थे और इसी वजह से उन्हें रेस्ट दिया गया था। वहीं दीपक हूडा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी और भारतीय टीम ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

विराट कोहली अगर उपलब्ध रहे तो वो खेलेंगे - इशांत शर्मा

इशांत शर्मा के मुताबिक दीपक हूडा ने भले ही कितना अच्छा प्रदर्शन क्यों ना किया हो लेकिन अगर विराट कोहली उपलब्ध रहे तो उनकी जगह वही खेलेंगे। जतिन सप्रू के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से दीपक हूडा के साथ ये सही नहीं होगा, क्योंकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे। आप अपने आपको कितना भी बताने की कोशिश क्यों न करें लेकिन सच्चाई ये है कि अगर कोहली उपलब्ध रहे तो फिर वो जरूर खेलेंगे। वहीं अक्षर पटेल की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल करना चाहिए क्योंकि वो भी हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की तरह लंबे-लंबे शॉट लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शनिवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में आगे चल रही है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। इस मैच में हारने पर इंग्लैंड की टीम सीरीज गंवा देगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि इंग्लिश टीम को हर तरह का प्रयास करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
1 comment