भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आगामी वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) की अहमियत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इशांत शर्मा के मुताबिक अगर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं और वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाते हैं तो फिर केएल राहुल का रोल इंडियन टीम के लिए काफी अहम हो जाएगा।
बीसीसीआई ने हाल ही में चोटिल चल रहे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। केएल राहुल ने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है और उनका फिटनेस इस वक्त सही दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ पंत ने भी नेट्स में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। हालांकि उनके अभी जल्द मैदान में लौटने की संभावना कम ही है।
केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है - इशांत शर्मा
इशांत शर्मा से पूछा गया कि क्या वनडे वर्ल्ड कप में वो केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर देखते हैं ? इसके जवाब में जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर अगर ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं हैं तो फिर वो स्लॉट काफी अहम हो जाता है। केएल राहुल वैसे भी नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और रन बना रहे थे। अगर आपके पास विकेटकीपर नहीं है तो फिर आप अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकते हैं और विकेटकीपर का रोल केएल राहुल को दे सकते हैं। इसलिए निश्चित तौर पर केएल राहुल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।"
आपको बता दें कि ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप तक वापसी की उम्मीद है लेकिन अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर इंडियन टीम के लिए ये एक बड़ा झटका होगा। इसके बाद टीम को केएल राहुल और इशान किशन जैसे विकेटकीपर्स बल्लेबाजों पर डिपेंड रहना होगा।