भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को बेस्ट कोच बताया है। इशांत ने कहा है कि अपनी लाइफ में वो अब तक जितने भी कोच से मिले हैं, उनमें रिकी पोंटिंग सबसे बेहतरीन कोच हैं। इशांत ने इसके अलावा ये भी कहा कि गेंद चमकाने को लेकर आईसीसी ने जो फैसला लिया है, उसके मुताबिक गेंदबाजों को ढलना होगा।ये भी पढ़ें: आईपीएल को लेकर अजित अगरकर की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा फैंस का नजरिया इसकी वजह से बदल गयाएक लाइव चैट के दौरान इशांत शर्मा ने कहा कि अब तक जिनसे भी मैं मिला, उनमें रिकी पोंटिंग सबसे बेहतरीन कोच हैं। जब मैं पिछले सीजन आईपीएल में वापसी कर रहा था तो मैं काफी नर्वस था। मुझे ऐसा लगा रहा था कि जैसे मैं अपना डेब्यू करने जा रहा हूं लेकिन रिकी पोंटिंग ने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें युवा खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मेरी पहली पसंद हो, इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है।इशांत शर्माये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा मैं चाहता था कि सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाएंआपको बता दें कि रिकी पोंटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और इशांत शर्मा इसी टीम का हिस्सा हैं। पोंटिंग और इशांत के बीच 2008 में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। इशांत उस दौरान अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे और उस सीरीज में उन्होंने रिकी पोंटिंग को कई बार आउट किया था।इशांत शर्मा ने कहा कि लोग अभी भी मुझसे पर्थ टेस्ट के उस स्पेल के बारे में पूछते हैं। उसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था, तब भी मैं काफी शानदार फॉर्म में था।ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने पहले दोहरे शतक को लेकर दिया बड़ा बयान, एम एस धोनी का जिक्रइशांत शर्मा ने गेंद चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर रोक को लेकर भी बात की👉 Use of saliva to shine ball is prohibited, sweat allowed👉 Local umpires to be used for international fixturesThe ICC Cricket Committee has made recommendations for measures to be implemented for the return of international cricket 👇— ICC (@ICC) May 18, 2020इशांत शर्मा ने इसके अलावा गेंद चमकाने के तरीकों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर आईसीसी थूक से गेंद चमकाने पर रोक लगा देती है तो फिर गेंदबाजों को उसके अनकूल ढलना होगा। इशांत ने कहा कि हमें पता है कि क्रिकेट में कुछ बदलावों के बारे में बात चल रही है लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटर्स को इन नियमों के मुताबिक खुद को ढालना होगा।