हैट्रिक लेने वाली इसी वोंग (15/4) और नताली सीवर (72* और 1 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने डब्ल्यूपीएल 2023 (WPL 2023) के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को एलिमिनेटर मैच में 72 रन से मात दी।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हुई।
यूपी वॉरियर्स को जल्दी समेटने में तेज गेंदबाज इसी वोंग ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। वोंग को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद वोंग ने कहा कि वो प्लेयर ऑफ द मैच की हकदार नहीं हैं। वोंग के मुताबिक नताली सीवर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था। मैच के बाद वोंग ने कहा, 'प्लेयर ऑफ द मैच खिताब की हकदार नताली सीवर हैं। उन्होंने पारी को संभाला। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। इसलिए वो संभवत: इस खिताब की हकदार थी।'
मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए वोंग ने कहा, 'यह टूर्नामेंट शानदार रहा। पिछले कुछ सप्ताह बहुत शानदार बीते। जिम और मैदान में कड़ी मेहनत का फल मिला और हम उसका आनंद उठा रहे हैं।'
वोंग ने अपनी हैट्रिक गेंद के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं बस स्टंप्स पर मारने की कोशिश कर रही थी। सोफी एक्लेसटन पिछली बार अच्छे से खेली थीं। मैं नहीं चाहती थी कि उनके क्षेत्र में गेंद डालूं। आउट होने के बाद सोफी ने मेरी तारीफ की। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और वो एक अच्छी खिलाड़ी हैं। आप जब एक-दूसरे को जानते हैं तब ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं। आप प्रतियोगिता में सेमीफाइनल बनाने के लिए नहीं आते हैं। आप प्रतिस्पर्धी बनकर जीतने आते हैं।'
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल में भिड़ेंगी।