वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो इस सीरीज में भारत को बुरी तरह हराना चाहते हैं ताकि वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने की निराशा को दूर किया जा सके। शाई होप के मुताबिक वेस्टइंडीज के पास सुनहरा मौका है कि वो वनडे क्रिकेट में बेहतरीन वापसी करें।
वेस्टइंडीज की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। जिम्बाब्वे में खेले गए क्वालीफायर टूर्नामेंट में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ये पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। वहीं अब उन्हें भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और ऐसे में टीम चाहेगी कि इस सीरीज में जीत हासिल कर अगले सीजन की बेहतरीन शुरूआत की जाए।
हमारे पास अपनी स्किल दुनिया को दिखाने का एक बड़ा मौका है - शाई होप
शाई होप के मुताबिक वेस्टइंडीज के पास अपने आपको साबित करने का ये एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा,
ये हमारे लिए वापसी का बेहतरीन मौका है। ये फॉर्मेट अलग है लेकिन हमारे लिए एक मौका है कि अपनी अपनी स्किल दिखाएं और दुनिया को बताएं कि हम क्या कर सकते हैं। हम जानते हैं कि जिम्बाब्वे में जो हुआ वो अब बीत चुका है। कुछ चीजों पर हमें काम करने की जरूरत है। जब भी हम मैदान में उतरते हैं तो जीत के लिए ही जाते हैं। हमको पता है कि हम हर एक मैच नहीं जीत सकते हैं लेकिन हमारी कोशिश उसकी ही रहती है। उम्मीद है इस सीरीज में भी हम जीत हासिल करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने जब पिछली बार वेस्टइंडीज का दौरा किया था तो कैरेबियाई टीम को 3-0 से वनडे सीरीज में मात दी थी। वेस्टइंडीज चाहेगी कि इस बार वैसा कुछ ना हो।