Create

"10 मैच हो चुके हैं और अभी तक प्रभावित नहीं किया है" - वानिन्दु हसारंगा को लेकर दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

अजय जडेजा ने वानिन्दु हसारंगा को लेकर दी प्रतिक्रिया
अजय जडेजा ने वानिन्दु हसारंगा को लेकर दी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लेग स्पिनर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) से प्रभावित नहीं नजर आ रहे हैं। उनके मुताबिक श्रीलंकाई गेंदबाज ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और फ्रेंचाइजी को उससे आगे देखना शुरू करना चाहिए।

आरसीबी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज करके मेगा ऑक्शन में हसारंगा को 10.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। अभी तक आरसीबी के लिए इस सीजन 10 मुकाबलों में लेग स्पिनर ने 15 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.03 का रहा है।

श्रीलंकाई स्पिनर आरसीबी का मौजूदा सीजन में सबसे सफल गेंदबाज है लेकिन जडेजा का मानना है कि टीम को अब अन्य विकल्पों को देखा चाहिए। RCB vs CSK के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकबज पर कहा,

10 मैच हो चुके हैं और हसारंगा ने गेंद के साथ प्रभावित नहीं किया है। उन्हें बहुत धूमधाम से खरीदा गया था, लेकिन कुछ मैचों में उन्होंने केवल दो से तीन ओवर ही फेंके हैं। मुझे नहीं लगता कि वह उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। टीम में भारतीय स्पिनर हैं। वे चाहें तो पूरी कैलकुलेशन बदल सकते हैं और एक शुद्ध गेंदबाज ला सकते हैं। हसारंगा बल्लेबाजी भी करते हैं लेकिन जब तक वह आते हैं मैच खत्म हो चुका होता है। हसारंगा के बजाय, आरसीबी एक उचित गेंदबाज के लिए जा सकता है जो हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेज़लवुड का समर्थन कर सके।

सीएसके की तुलना में आरसीबी ज्यादा दबाव में है - अजय जडेजा

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति को देखते हुए अजय जडेजा ने कहा कि आरसीबी की टीम ज्यादा दबाव में है क्योंकि वे अभी भी प्लेऑफ की रेस में हैं। उन्होंने समझाते हुए कहा,

आरसीबी अधिक दबाव में है क्योंकि उसके पास खोने के लिए बहुत कुछ है। उनके पास अभी भी क्वालीफाई करने का मौका है। चेन्नई जिस स्थिति में है, यह सब प्लस है।
Focus and poise. Our skipper is ready for the challenge. 🙌🏻😎Counting down the hours to our game against CSK. ⏳ #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvCSK https://t.co/yHq482qCLf

बैंगलोर की टीम 10 मैचों में 5 जीतकर छठवें स्थान पर है। वहीं चेन्नई की टीम नौ में से दो में जीतकर नौवें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment